शहीद अमरूद्दीन गैस एजेन्सी के संचालक ने चार के खिलाफ धोखाधडी का मुकद्दमा कराया दर्ज कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला किया दर्ज !
किशनी – कारगिल शहीद अमरूद्दीन के सुपुत्र आरिफ ने कोर्ट में शिकायत की थी कि उनकी ऐजेन्सी पर चालक,हाॅकर तथा डिलीवरी बाॅय के तौर पर अभिषेक उर्फ रामू पुत्र मटरूलाल निवासी फरैंजी,राजेश कुमार पुत्र परशुराम बाथम तथा सतेन्द्र पुत्र राकेश निवासीगण अरसारा,मुकेश पुत्र सुगर सिंह निवासी गांव बसंत गत पांच वर्षों से काम कर रहे थे। आरोप है कि 28 अगस्त 2021 को मुकेश उनकी एजेन्सी से 12 भरे सिलेन्डर लेकर गया था। ग्राहकों से बसूले गये ग्यारह हजार रूपये भी उनके पास थे। मुकेश सारे पैसे लेकर फरार होगया। 29 अगस्त 2921 को सतेन्द्र 37 हजार लेकर भाग गया।
10 अक्टूवर को राजेश 15 भरे सिलेन्डर लेकर फरार हो गया। रामू उर्फ अभिषेक एक टाटा मैजिक में 56 सिलेन्डर लेकर गया था। उनसे बसूले गये रूपये लेकर फरार होगया। आरोप है कि जब उन्होंने आरोपियों के घर बालों से पूछताछ की तो वह लोग मामले को टालते रहे। पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद चारों के खिलाफ धोखाधडी सहित कई मामलों में मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।