उत्तर प्रदेश
आई तेज आंधी में छत से गिरने से वृद्धा की मौत पुलिस ने शव पीएम को भेजा !
किशनी – थाना क्षेत्र के गांव शमशेरगंज में मंगलवार की शाम आई तेज आंधी से छत पर खड़ी वृद्धा की नीचे गिरने से मौत हो गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पीएम के लिए देर रात भेज दिया। मंगलवार को शाम चार बजे लगभग थाना क्षेत्र में तेज आंधी आई थी।गांव शमशेरगंज में वृद्धा मनोरमा देवी 70 वर्ष पत्नी विशन – स्वरूप अपनी मकान की छत पर थीं।
क्षेत्र के गांव शमशेरगंज में हुई घटना
आई तेज आंधी में वह फस गयी और तेज आंधी में वह अपने आप को सम्हाल नही पायीं और छत से नीचे गिरने से उनकी मौत हो गयी।परिजनों ने एक एक निजी चिकित्सक को भी दिखाया उसने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया।देर शाम परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव देर रात पीएम को भेज दिया।वृद्धा की मौत की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया।
———