पदाधिकारियों ने नगर पालिका कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर अधिशासी अधिकारी का घेराव किया !

शामली – मंगलवार को स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने नगर पालिका कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर अधिशासी अधिकारी का घेराव किया। जिसमें उन्होने सफाई कर्मियों के पुराने ईपीएफ के रूपयों पर लगे होल्ड को हटाने की मांग की।
स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अमित तेश्वर के नेतृत्व में दर्जनों सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका परिषद शामली के अधिशासी अधिकारी का घेराव किया। पूर्व अध्यक्ष राजन पाहिवाल, दीपक बिड़ला एवं उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ शाखा शामली के जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार बिडला, महासचिव अश्वनी तेश्वर और स्वच्छ भारत मिशन के अम्बेसटर निशिकांत संगल ने कहा कि सफाई नायकों सहित आउटसोर्सिंग सफाई मित्रों की समस्याओं का समाधान किया जाये।
लाखों रुपए का घोटाला ईपीएफ में होने का आरोप लगाया। उन्होने कहा कि पुराने ईपीएफ के रूपयो लगे होल्ड को हटाया जाये। इस अवसर पर प्रवीण कुमार, सचिन तेश्वर, जितेंद्र टांक, संतराम चावला, प्रमोद कुमार, मनीष कुमार, शशीकांत पाहिवाल, श्रवण कुमार, सुमित कुमार, दीपक चंद्रा, अजय कुमार, राजीव कुमार, अनिल कुमार, जानू, आयुष, राजीव, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।