उत्तर प्रदेश

किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर लोगों की सुनी समस्याएं। बबलू सिंह गौतम तहसील अध्यक्ष बिंदकी भा,कि,यू, की अगुवाई में उप जिला अधिकारी बिंदकी को सौंपा ज्ञापन !

विचार सूचक -( राजू गोस्वामी ) – फतेहपुर -सात सूत्रीय मांगों को लेकर किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर लोगों की सुनी समस्याएं। बबलू सिंह गौतम तहसील अध्यक्ष बिंदकी भा,कि,यू, की अगुवाई में उप जिला अधिकारी बिंदकी  को सौंपा ज्ञापन। विकासखंड खजवा की ग्राम सभा रनमस्तपुर में ग्रामीणों के साथ मिलकर किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने ग्राम सभा में नाली खड़ंजा व जर्जर पड़े गड्ढा युक्त मार्गो को बनवाने सहित लगभग पन्दृह घर ऐसे भी हैं। जहां पर अभी तक विद्युतीकरण की कोई व्यवस्था नहीं है। ग्रामीणों का कहना है की इसकी शिकायत प्रधान व जाफरगंज उप केंद्र के अवर अभियंता को मौखिक एवं लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था। लेकिन अभी तक किसी प्रकार की अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई। उपकेंद्र जाफरगंज की दिन-ब-दिन चरमराती जा रही है।

लो वोल्टेज बिजली मिलने से सिंचाई का संकट गहराता जा रहा है। वहीं पर गरीब परिवार चंद्रमा की रोशनी में भोजन करने पर मजबूर हैं। तो कुछ परिवार सरसों के तेल के दीपक का भी सहारा लेते हैं । तहसील अध्यक्ष बबलू सिंह गौतम ने कहां की 24 सितंबर को हमारी यूनियन जनपद में शुगर मिल की मांग को लेकर लखनऊ के लिए रवाना होगी। और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से जनपद को सूखा घोषित करने की मांग की जायेगी। इस मौके पर अंगद सिंह उदय सिंह संदीप सिंह सूरज निषाद स्वामी दिन जय नारायण धर्मपाल परिहार देवनारायण राम विशाल आदि लोग मौजूद रहे। ग्राम प्रधान पिंटू निषाद का कहना है की विद्युत विभाग केअवर अभियंता को शिकायती पत्र दिया जा चुका है लेकिन अभी तक तक विद्युतीकरण का कार्य नहीं हुआ। और नाली खोदकर पाइपलाइन डालने का भी विरोध किया था लेकिन ठेकेदार ने कहा कि सभी गांवों के लिए कंप्रेसर मशीन द्वारा पाइप डालने की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जे,ई दर्वेसाबाद का कहना है कंट्रोल सारनाथ एस एल डीएफ कोड के अनुसार फीडर ऑन ऑफ किए जाते हैं और उनकी मर्जी के अनुसार रोस्टिंग होती है। और उन्हीं के आदेश अनुसार सप्लाई दी जाती है ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button