नाक बताती है आपका भविष्य जानिये कैसे
स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक
जिस तरह से हाथों की लकीरों को देखकर भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। ठीक उसी प्रकार समुद्रशास्त्र में शरीर के अंगों के बारे में बताया गया है। यानी कि इनके आकार के आधार पर ही व्यक्ति के व्यवहार और भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। यहां हम जानेंगे कि ‘नाक’ के आकार के आधार पर समुद्रशास्त्र में क्या जानकारी दी गई है।
1/6 अगर तोते जैसी हो ‘नाक’ तो
समुद्रशास्त्र में बताया गया है कि यदि किसी व्यक्ति की ‘नाक’ तोते जैसी हो तो उनका भविष्य काफी उज्ज्वल होता है। वह जिस भी नौकरी के लिए प्रयास करते हैं वहां पर उन्हें उच्च पद की प्राप्ति होती है। इसके अलावा व्यवहार की बात करें तो वह काफी संजीदा और समझदार प्रवृत्ति के होते हैं। ऐसे व्यक्ति दूसरों की दु:ख-तकलीफों को सहजता से समझते हैं और सामने वाले की खुशियों का पूरा ख्याल रखते हैं।
उंगलियों से जानें वो कैसे हैं, कहीं मतलब की यारी तो नहीं करते
2/6 अगर बड़ी हो ‘नाक’ तो
समुद्रशास्त्र के मुताबिक यदि किसी व्यक्ति की ‘नाक’ बड़ी हो तो उनका जीवन विलासिता से भरा होता है। दूसरों शब्दों में कहें तो ऐसे व्यक्ति भोगी प्रवृत्ति के होते हैं। इनका ज्यादातर समय भोग-विलास में ही बीतता है। यानी कि इन्हें दूसरों की भावनाओं की कोई कद्र नहीं होती ये केवल अपनी ही सुख-सुविधाओं के बारे में सोचते हैं। इसके अलावा जिन व्यक्तियों की ‘नाक’ के छिद्र बड़े होते हैं वह भी हर समय भोग विलास के बारे में ही विचार करते रहते हैं।