अपराध
नामजद ने मारी महिला को बाइक से टक्कर !
किशनी – सरदार सिंह पुत्र नाथूराम जाटव निवासी नगला वले कैथपुर ने तहरीर दी कि मंगलवार को उनकी पत्नी सोमवती अपने खेत की ओर जा रही थी। रास्ते में जनपद कन्नौज,थाना सौरिख के गांव बिजनौरा निवासी लालू यादव पुत्र रामविलास ने अपनी बाइक से उनको टक्कर मारदी। जिससे वह घायल होगई। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।