उत्तर प्रदेश
उच्च अधिकारियों के छापा मारने की खबर फैलाकर दलालों की दुकानों की शटर कराई बंद !

जालौन -: एआरटीओ कार्यालय बना भ्रष्टाचार का अड्डा उच्च अधिकारियों के छापा मारने की खबर फैलाकर दलालों की दुकानों की शटर कराई बंद , एआरटीओ कार्यालय जालौन में भ्रष्टाचार का तड़का, वाहनों की फिटनेश में आर आई लगा रहा रिश्वत का तड़का पैंडिंग चार्ज न मिलने पर कागजों में दर्जनों निकाली जाती है कमियां , दलालों के कंधे पर दलाली की बंदूक रख कर वाहन स्वामियों की जेबों पर डाला जा रहा डाका , बाबू कर रहे बसूली,जल्द होंगे नाम उजागर,कैसे खेला जाता है भ्रष्टाचार का खेल |