बुजुर्ग की हत्या,लाठियों से पीटा…फिर वाहन में बांध सड़क पर घसीटा !

हमीरपुर जिले में घर पर सो रहे वृद्ध को कार सवारों ने अगवा कर लिया। लाठियों से पीट-पीटकर हत्या करने के बाद शव नहर पटरी पर फेंक दिया। मृतक के छोटे पुत्र ने अपने परिजनों पर बंटवारे के विवाद में हत्या का आरोप लगाया है। चिकासी थाने के बरौली गांव निवासी जीवनलाल ने बताया कि रविवार रात उनके पिता गयाप्रसाद (60) घर के बरामदे में सो रहे थे। करीब डेढ़ बजे कार सवार 5 लोग उनको अगवा कर ले जाने लगे।
गयाप्रसाद के रूप में हुई शव की शिनाख्त

पिता की चीख-पुकार सुनकर जीवनलाल जाग गए। विरोध करने पर आरोपियों ने उन पर तमंचा तान दिया व पिता को कार में डालकर ले गए। जीवनलाल ने थाने पहुंच सूचना दी। बताया कि थाने में मात्र दो पुलिसकर्मी थे, जिन्होंने सुबह आने की बात कह कर टरका दिया। सोमवार सुबह 5.30 बजे उमन्नियां गांव के कुछ युवक नहर पटरी पर दौड़ लगा रहे थे। नहर पटरी पर अज्ञात शव देख पुलिस को सूचना दी। शव की शिनाख्त गयाप्रसाद के रूप में हुई।
सुलह-समझौते से 10 मामलों का निस्तारण, जिला जेल का साप्ताहिक निरीक्षण !