main slideअंतराष्ट्रीय

भारत और ब्रिटेन के बीच बहुप्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौता लगेगी मुहर

बाली (seal) में होने वाली द्विपक्षीय वार्ता में एफटीए पर मुहर (seal) लगनी तय है। इसके मद्देनजर दोनों देश लगातार इस समझौते की अड़चनों को दूर करने में जुटे हैं। जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर जिनपिंग-मोदी की मुलाकात की संभावना जताई जा रही है, मगर सरकारी सूत्र फिलहाल मुलाकात की संभावना से इंकार कर रहे हैं।

भारत वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) चीन के लचर रवैये से सरकार खुश नहीं है। ऐसे में भारत अपनी ओर से सकारात्मक संदेश नहीं देना चाहता। चर्चाओं का बाजार गर्म इसलिए भी है कि हाल ही में शी जिनपिंग को बतौर राष्ट्रपति तीसरा कार्यकाल मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई देने से दूरी बरती है। चीन की ओर से विवाद सुलझाने के लिए बड़ा फैसला किया गया तभी भारत अपना रुख सकारात्मक करेगा। गौरतलब है पीएम मोदी ने ब्रिटिश पीएम सुनक से फोन पर बातचीत की थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button