अपराध

लूटकाण्ड में शामिल बदमाशों ने बैंक में डाली करीब एक करोड़ रूपये की डकैती !

जौनपुर- जनपद की यू0 बी0आई0 शाखा कचगाव मे गोल्ड लोन के नाम पर 92 लाख24 हजार 924 रुपये की शातिर तरीके से हुई लूटकाणड पुलिस के मुताबिक शाखा प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है,।फिलहाल पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगें। *शातिर तरीके से जालसाजों ने गिरोह बनाकर लूटा बैंक, जांच मे कई लोग पुलिस की रडार पर, लूट की नायाब तरीके ने सबको कर दिया दंग , लूटकाणड का प्रमुख सूत्रधार बैंक की तरफ से नामित सराफा करोबारी ,फिलहाल पुलिस की जांच के बाद ही सही स्थिति आयेगी सामने जनपद मुख्यालय से करीब 5 कि 0 मी0दुर यूनियन बैंक की कचगांव शाखा में गोल्ड लोन के नाम पर नकली सोना गिरवी रख लगभग 92 लाख रुपया जालसाजों ने शातिर अदाज मे उड़ा दिया। पुरे घटनाक्रम की जानकारी होने ही शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार ने शहर की लाइन बाजार पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया |

शाखा में 17 अगस्त 2022 से 8 दिसम्बर 2022 तक किए गए गोल्ड लोन में 19 गोल्ड लोन फर्जी पाया गया। बताया कि बैंक की ओर से नामित सर्राफा व्यवसायी ही बैंक में आने वाले गोल्ड की शुद्धता परखता था। मनीष कुमार सेठ पुत्र गोपाल सेठ निवासी मोहल्ला रिजवी खां थाना कोतवाली की ओर से चेक कर बैंक में रखे गए सोने की पुन: जांच करायी गयी। यह जांच 20 जनवरी 2023 को वंदना ज्वेलर्स से करायी गयी। पता चला कि 19 गोल्ड लोन में गिरवी रखा गया सोना नकली है। इसकी शिकायत 4 फरवरी को जफराबाद थाने में की गयी। लेकिन वहां पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। नकली सोना रखकर बैंक को धोखा देते हुए 92 लाख 24 हजार 914 रुपया जालसाजों ने ले लिया। शहर की लाइन बाजार पुलिस ने मनीष कुमार सेठ, तरुण राजमणी, श्वेता सिंह, मनोज गोपाल सोनी, विक्रांत सिंह, शंशाक कुमार श्रीवास्तव, अजय सोनी, अनुप कुमार सिंह समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुरे मामले की जांच गम्भीरतापूर्वक शुरु कर दी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button