उत्तर प्रदेश

तमंचे की नोक पर बदमाश ने किसान से लूटी और चेन लूटी

विचार सुचक
ब्यूरो रिपोर्ट अनिरुद्ध गोस्वामी,अमौली मुजफ्फरनगर/चांदपुर थाना क्षेत्र के अज्ञात बदमाशों ने सटाकर बाइक सवार से लेकर किस पर हमला किया, इसका अंजाम दिया एल मुक्त भोगी की दुकान पर पुलिस ने दस्तावेज दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बाइक सवार अज्ञात अपराधी ने ओवरटेक कर लिया था। किस की बाइक को रोका गया l इससे पहले किस बात को समझ लिया गया था l इससे पहले कि किस को कुछ समझ आया था l अपराधी ने गिरोह बनाकर सोने की चेन रिंग बनाई थी और मोबाइल लूटकर बाइक से फर्राटा भरते हुए अपराधी हो गए थे l उक्त भोगी ने घटना की सूचना पुलिस को दी l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button