शख्स को’ब्रेन डेड'(brain dead’) घोषित करने के बाद हुआ चमत्कार

चमत्कार- जो लोग विज्ञान में ज्यादा विश्वास करते हैं वो चमत्कारों में यकीन नहीं करते, ना ही भगवान या उनके जैसी शक्ति में विश्वास रखते हैं. मगर इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि दुनिया में एक ऐसी शक्ति जरूर है जो हमें चला रही है, क्योंकि हमारे आसपास कई ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब विज्ञान भी नहीं दे पाता. ये सवाल अक्सर चमत्कार के रूप में इंसानों के सामने आते हैं. ऐसा ही एक चमत्कार अमेरिकाके एक शख्स के साथ हुआ जिसे डॉक्टरों ने ब्रेन डेड (brain dead’) घोषित कर दिया था मगर अचानक से वो जिंदा हो गया.
37 साल के रायन मार्लो 3 बच्चों के पिता हैं मगर उनको एक गंभीर बीमारी हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें लिस्टीरिया हो गया. ये बैक्टीरिया से होने वाली बीमारी है जो गंदा खाना खाने से होती है. ये बैक्टीरिया सीधे इंसान के दिमाग पर चोट पहुंचाता है. वो दो हफ्तों तक नॉर्थ कैरोलाइना के एक अस्ताल में एडमिट रहे मगर उनकी कंडीशन में जरा भी सुधार नहीं आया. उसके बाद 27 अगस्त को डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया, यानी उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था.
रायन के अंगों को निकालने में तैयार थे डॉक्टर
उनकी पत्नी मेगन ने सोशल मीडिया पर लाइवस्ट्रीम कर पति से जुड़ी पूरी बात बताई. उन्होंने कहा कि जब डॉक्टरों ने इस बात की सूचना दी तो वो पूरी तरह से टूट गई थीं. रायन एक ऑर्गन डोनर थे इस वजह से शरीर को वेंटिलेटर पर रखकर उनके लंग्स, हार्ट और लिवर को एक्टिव रखा जा रहा था, ताकि एक ऑर्गन डोनर मिल सके. पत्नी और परिवार के अन्य लोग 30 अगस्त को रायन को आखिरी फेयरवेल देने के लिए जुटे मगर तभी किसी ने मेघन को बताया कि रायन के पैर में मूवमेंट हुआ है.
रायन नहीं था ब्रेन डेड
डॉक्टर ने बताया कि सीटी स्कैन के बाद उनकी ब्रेन में एक्टिविटी देखी गई है. तुरंत एक्सपर्ट पैनल बुलाया गया और उससे पता चला कि डॉक्टरों ने स्थिति समझने में जल्दबाजी कर दी थी और फिलहाल रायन ब्रेन डेड नहीं हुए हैं. मेघन को ये बात बुरी कि रायन के अंग निकालने के लिए वहां लोग खड़े थे. उन्होंने तुरंत उन लोगों को वहां से हटाया. रायन की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई मगर अब उनके शरीर में हलचल देखने को मिल रही है.