खनन माफिया खेत की कोख को कर रहे बंजर। रात्रि में विना पूछे खेत मालिक से खेत की मिट्टी कर दी गायव पीड़ित ने दी तहरीर !
बिछवा – थाना क्षेत्र के गांव बीलों निवासी एक किसान के खेत में रात्रि में खनन माफियाओं ने खेत की सारी मिट्टी खोदकर उठाकर अन्य जगह पर डाल दी सुबह जब किसान खेत की तरफ गया तो खेत में गड्ढा देखा उसके बाद काफी देर तक परेशान रहा मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी है। गांव वीलो निवासी रामचंद्र पुत्र डालचंद का खेत गांव के बाहर स्थित है जो नाका गांव के समीप स्थित है रात्रि में खनन माफियाओं ने जेसीबी की मदद से सारे खेत की मिट्टी खोदकर अन्य जगह ले गए सुबह जब किसान खेत की जुताई करने गया तो देखा खेत में काफी गहरा गड्ढा था साथ ही जेसीबी से खेत की सारी मिट्टी खोद कर गायब कर दी थी आसपास पता किया तो कुछ भी सुराग नहीं लगा साथ ही बाद में पता लगा कि नाका निवासी भूप सिंह ने मिट्टी को रात्रि में जेसीबी से खुदवाया है वहां पता करने गया तो वहां भी कोई सुराग नहीं लगा मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी गई है।खनन माफिया खेत की कोख को कर रहे बंजर।