उत्तर प्रदेश
विवाहिता ने ससुराली जनों पर मारपीट का लगाया आरोप !
किशनी – सीमादेवी पत्नी विपिन कुमार कमल निवासी जटपुरा ने तहरीर दी कि बुधवार की सुबह वह स्नान कर रही थी। तभी उनके परिवार के ससुर राजेन्द्र पुत्र सोनेलाल, देवर कल्लू व विनय पुत्रगण राजेन्द्र,सास बृजरानी ने उनके साथ मारपीट की। जब उनकी बहिन रजनी ने बचाया तो उसे भी मारा। मारपीट से उनको चोटें आईं हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू करदी है।