अंतराष्ट्रीय

1300 साल से पत्थर में दबी ‘जादुई’ तलवार हुई गायब, फ्रांस के लोगों में छाई मायूसी !

1300 years Old Sword Disappeared फ्रांस की प्रसिद्ध एक्सकैलिबर तलवार गायब हो गया है जिसके बारे में कहा जाता है कि इसे 1300 साल पहले चट्टान में दबा दिया गया था। फ्रांस के लोगों का मानना है कि दक्षिणी फ्रांस के रोकामाडोर से डुरंडल तलवार को चुरा लिया गया है। फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है।

इस कविता को लेकर 11वीं सदी में एक कविता लिखी गई। कविता में में तलवार की जादुई ताकतों के बारे में बताया गया है।ऐसा माना जाता है कि यह कविता भी फ्रांसीसी साहित्य की सबसे पुरानी बची हुई कृति है। तलवार और इसके इर्द-गिर्द की किंवदंती शहर के मुख्य आकर्षणों में से एक थी। अगर शहर की कहानियों पर विश्वास किया जाए, तो यह तलवार एक ही वार में पत्थर को काट सकती थी।

फ्रेंच एक्सकैलिबर के तौर पर भी पहचाना जाता था तलवार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस प्राचीन तलवार को फ्रेंच एक्सकैलिबर के तौर पर भी पहचाना जाता है। कहा जाता है कि 8 वीं सदी में एक फरिश्ते ने यह तलवार रोमन राजा शारलेमोन को दी थी। इसके बाद शारलेमोन ने इस जादुई तलवार को अपने सबसे पसंदीदा सैनिक रोलैंड को तोहफे में दे दिया था। युद्ध में मरने से पहले, रोलैंड ने तलवार को नष्ट करने का प्रयास किया ताकि उसके दुश्मन इसका इस्तेमाल न कर सकें, लेकिन वह इसे तोड़ने में असमर्थ रहा।

हताशा में उसने तलवार हवा में फेंक दी और वह सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा करते हुए फ्रांसीसी शहर रोकामाडोर की एक चट्टान पर जा गिरी। तबसे यह तलवार उस चट्टान में ही दबी हुई थी। वहीं, अब इस प्राचीन तलवार को ढूंढने के लिए जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन पुलिस इस बात से हैरान है कि कोई व्यक्ति चट्टान पर 100 फीट ऊपर चढ़कर तलवार कैसे निकाल पाया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button