प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ट्रेलर से टकरा गई मुंबई जा रही लग्जरी बस
भीलवाड़ा बांसवाड़ा (luxury bus) से मुंबई जा रही लग्जरी बस तेज टक्कर में सो रही सवारी जाग गई और चीख पुकार (luxury bus) मच गई। सवारियां बस में बुरी तरह फंस गई। ओवरटेक के चक्कर में हुए हादसे में बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। सड़क पर बस के टुकड़े और गेहूं बिखर गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को कटर से कटवाकर सवारियों को बाहर निकाला। रात 9.20 बजे सूरत के लिए रक्षा ट्रेवल्स की प्राइवेट बस चलती है।
17 सवारियों को लेकर बस सोमवार रात को भी रवाना हुई थी। बस आज सुबह वडोदरा के कपूरई चौक के पास पहुंची। कपूरई के ब्रिज पर 14 दिन पहले की एक हादसा हुआ था। एक ट्रक ने अपने आगे चल रहे जुगाड़ छकड़े को टक्कर मार दी थी। हादसा इतना भीषण रहा कि दो साल के बच्चे समेत 6 सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई और 13 घायल हो गए।