उत्तर प्रदेश
कुरावली के निवासी का खोया मोबाइल, युवक पहुचा थाने !
कुरावली – कुरावली के मोहल्ला निवासी का खोया मोबाइल, युवक रिपोर्ट लिखवाने पहुचा थाने। मोहम्मद अखलाक पुत्र मोहम्मद सुल्तान निवासी मोहल्ला पठानान, कुरावली 22 जून दिन ब्रस्पतिवार समय लगभग 11 बजे घर से अपनी दुकान जा रहे थे। वही कही रास्ते मे अखलाक का मोबाइल गुम हो गया। युवक द्वारा मोबाइल को घर व दुकान पर कई बार ढूढा गया परन्तु कही न मिला। जिसकी शिकायत मोहम्मद अखलाक द्वारा थाना कुरावली में की गई जिससे उनके मोबाइल से किसी प्रकार का दुरुपयोग न हो सके और खोया हुआ मोबाइल उन तक पहुच जाए। तो वही रुहासु युवक को कुरावली थाना पुलिस ने विश्वास दिलाया कि जल्द ही आपका मोबाइल ढूढ लिया जाएगा और मोबाइल की खोज प्रक्रिया शुरू की।