डेनमार्क के राजा-रानी ताजमहल (Taj Mahal)में फोटो खिंचवाने का नहीं छोड़ा
आगरा:डेनमार्क के राजकुमार और राजकुमारी रविवार को आगरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ताजमहल (Taj Mahal) देखा और आगरा किला की खूबसूरती को भी देखा. दोनों ने खूब सारी तस्वीरें भी खींची और इतिहास से जुड़े सवाल-जवाब भी किए.
रविवार को डेनमार्क के प्रिंस फेडरिक आंद्रे हेनरिक और प्रिंसेज मेरी एलिजाबेथ ताजमहल देखने पहुंचे. उनका स्वागत में कलाकारों द्वारा लोक नृत्य किया गया. करीब साढ़े चार घंटे के अपने दौरे में वो आगरा किला भी देखेंगे. आगरा में उनके दौरे को देखते हुए ताजमहल और किले की सुरक्षा भी बढ़ाई गई.
प्रिंस फेडरिक और प्रिंसेज मेरी एलिजाबेथ रविवार सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर विशेष विमान से आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां पर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद वे यहां से 11 बजे होटल अमर विला पहुंचे. यहां पर वे करीब 10 मिनट रुकने के बाद सीधे ताजमहल पहुंचे.
वो ओपन कार में बैठकर ताज परिसर के अंदर गए. ताजमहल के इतिहास को लेकर उसके स्ट्रक्चर को लेकर प्रिंस और प्रिंसेज ने काफी सवाल पूछे. तस्वीरों को क्लिक कराते हुए दोनों काफी खुश नजर आए. प्रिंस व प्रिंसेज ताजमहल की खूबसूरती में खो गए.ताजमहल पहुंचने के बाद डायना बेंच पर दोनों ने अपनी कुछ यादगार तस्वीरें क्लिक करवाईं.
ताजमहल घूमने के दौरान प्रिंस और प्रिंसेज का व्यवहार काफी सादगी भरा था. प्रिंस फेडरिक ने अपने इस दौरे को लेकर विजिटर डायरी में कमेंट भी लिखा. बता दें कि प्रिंस और प्रिंसेज चार दिन के भारत दौरे पर आए हैं. आगरा के बाद चेन्नई जाने का भी प्लान है.
ताजमहल घूमने के बाद वो अमर विलास होटल वापस पहुंचे. यहां पर लंच किया. इसके बाद दोपहर में 1 बजकर 45 मिनट पर आगरा किला घूमने के लिए निकले. यहां पर दोनों ने साथ में करीब एक घंटा समय बिताया.