अपराध
गर्लफ्रेंड बन गई अपने ही प्रेमी की कातिल,कॉल रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा
एटा :हाथरस के अंकित पुंडीर को प्यार में दर्दनाक मौत मिली। मामले की जांच के दौरान पुलिस के सामने तीन कॉल रिकॉर्डिंग आई हैं। एक में जहर देने के बाद प्रेमिका ने अंकित पुंडीर को कॉल किया। शायद वह जानना चाहती थी कि अंकित मर चुका है या नहीं। जब वह मौत के करीब पहुंचा उस दौरान भी पुष्टि करने के लिए फोन किया। लंबी सांसों के साथ बातचीत हुई। प्रेमिका बोली, इसके बाद भी जिंदा बच जाओ तो फांसी लगा लेना…गुडबाय।
कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि हाथरस के युवक की गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में कॉल रिकॉर्डिंग व अन्य साक्ष्यों को शामिल किया जाएगा। दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।