राज्य

खाजूवाला (खाजूवाला-)आंदोलन चढ़ा परवान पर

बीकानेर. बीकानेर जिले की खाजूवाला (खाजूवाला-) और छत्तरगढ़ तहसील को बीकानेर में यथावत रखने की मांग को लेकर जन आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है. अनिश्चितकालीन आंदोलन के सातवें दिन रविवार को महिलाएं भी अपना चूल्हा- चौका छोड़कर आंदोलन के समर्थन में उतर आई हैं. आंदोलनकारियों ने आज बड़ी संख्या में राजीव सर्किल पर चक्का जाम कर पुलिस थाने का घेराव किया. इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में लोगों ने गिरफ्तारियां दी.

आंदोलन के प्रभाव के चलते खाजूवाला की कृषि मंडी पूर्ण रूप से बंद रही. मंडी में पिछले कई दिनों से अनाज की कोई खरीदारी नहीं हो पा रही है. आस- पास के चक ढाणियों से लोग बड़ी तादाद आंदोलन को समर्थन देने के लिए जुट रहे हैं. निजी बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने भी आंदोलन को समर्थन देने का ऐलान करते हुए कहा- जब तक लोगों की मांग नहीं मानी जाएगी जिले में कोई भी प्राइवेट बस नहीं चलेगी. दरअसल बीकानेर की खाजूवाला और छत्तरगढ़ दोनों तहसील को हाल ही में अनूपगढ़ जिले में शामिल करने से लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है.

सामाजिक संगठनों ने दिखाई एकजुटता
छत्तरगढ़ और खाजूवाला तहसील को बीकानेर से अलग करने के खिलाफ कई सामाजिक संगठनों ने एकता प्रदर्शित करते हुए आंदोलन को समर्थन देने का ऐलान किया है. खाजूवाला में आंदोलन तेज होने के बाद छत्तरगढ़ तहसील संघर्ष समिति के बैनर तले सामाजिक संगठनों ने तहसील मुख्यालय का बाजार बंद कराया. आंदोलन में व्यापार मंडल के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग अपनी भागीदारी कर रहे हैं. ग्रमीणों के महापड़ाव में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त मदन गोपाल मेघवाल समेत रिटायर्ड पुलिस अधिकारी किशनलाल मेघवाल भी शामिल हुए. आंदोलनकारियों ने छत्तरगढ़ बाजार में रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

बाजार बंद होने से परेशानी का सामना कर रहे लोग
आंदोलन की वजह से बाजार बंद होने के कारण लोगों को राशन सामग्री, फल-सब्जी सहित दवाइयों जैसी जरूरी चीजों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. केला फांटा बीकानेर सड़क मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने एकत्रित होकर जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए. आंदोलन तेज होने के कारण जिले में कई जगह आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा. राज्यमंत्री मदन गोपाल मेघवाल ने आंदोलन कर रहे ग्रामीणों को सरकार तक उनकी बात पहुंचाने का आश्वासन दिया.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button