
बॉलीवुड के अक्षय कुमार (Akshay Kumar) निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) से काफी प्रभावित हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच चुकी है. फिल्म में साल 1990 में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द को बयां किया है. बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने हाल ही में मंच से दिल दहला देने वाली त्रासदियों में से एक की सच्चाई को दुनिया के सामने लाने पर फिल्म निर्देशक की तारीफ की है और साथ में चुटकी लेते हुए ये भी कह दिया कि इसी फिल्म ने उनकी फिल्म को डुबो दिया.
Jharkhand : सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर…..

भोपाल में हुए चित्र भारती फिल्मोत्सव-2022 समारोह के उद्घाटन समारोह में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पहुंचे, जहां उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की जमकर तारीफ की. खिलाड़ी कुमार ने कहा, विवेक अग्निहोत्री ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ में देश के बड़े दर्दनाक सच को सामने रखा है.
अक्षय कुमार ने फिल्म की तारीफ में कही ये बात
अक्षय कुमार ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा, ‘ये फिल्म एक ऐसी लहर बनकर आई, जिसमें सबको झकझोर कर रख दिया है. ये और बात है कि मेरी फिल्म को भी डुबा दिया. एक्टर की ये बात सुनकर वहां बैठे लोग जोर-जोर से हंसने लगे.
पीएम मोदी की ऐसे की तारीफ
अक्षय कुमार ने कहा कि सिनेमा मनोरंजन का माध्यम है, लेकिन उसका उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन हो, ऐसा नहीं है. कुछ फिल्में सच भी बयान करती हैं और सामाजिक संदेश देती हैं. संबोधित करते हुए अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म टॉइलेट – एक प्रेम कथा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस देश ने 70 साल एक ऐसे प्रधानमंत्री का इंतजार किया जो यह बता सके कि हर घर में शौचालय हो. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के कारण आज इस महत्वपूर्ण मुद्दे के बारे में जागरूकता आई है.