राज्यराष्ट्रीय

HTET सर्टिफिकेट की वैधता को लेकर फंसा पेंच सुलझा

चंडीगढ़ । हरियाणा (screw solved) में 2008 में HTET शुरू हुआ। वर्ष 2009 में हरियाणा पात्र अध्यापक संघ का गठन हुआ। सर्टिफिकेट की वैधता बढ़ाने के लिए संघ ने संघर्ष शुरू किया। जून 2020 में केंद्र सरकार द्वारा CTET को 7 साल तक वैध करने के बाद हरियाणा सरकार ने भी वैधता पर मुहर लगाई । इसके बाद नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन ने CTET की मान्यता को 7 साल की बजाय उम्रभर (screw solved) के लिए करने का फैसला लिया।

सरकार के नए फैसले से इन अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी। इसके अलावा इस बार परीक्षा पास करने के लिए युवाओं को दोबारा आवेदन नहीं करना पड़ेगा।हरियाणा सरकार तकनीकी कारणों से लिखित आदेश जारी नहीं कर पाई, लेकिन अब सभी दिक्कतें दूर हो चुकी हैं।

जल्द ही सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सरकार इसका नोटिफिकेशन जारी करेगी। HTET पास करने वाले 1 लाख अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट इस साल दिसंबर तक ही वैध थे, लेकिन साथ ही नियमों के अनुसार वह अब शिक्षक भर्ती के लिए दावेदार होेंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button