
पटना। लालू प्रसाद (political weapon) के बेटे और उपमुख्यंत्री तेजस्वी यादव पर सीबीआई के तेवर तल्ख हैं। सीबीआई, तेजस्वी यादव को जमानत देने के विरोध में है। भाजपा सीबीआई की कार्यवाही का समर्थन (political weapon) कर रही है। तेजस्वी यादव ने वर्ष 2020 का बिहार विधान सभा का चुनाव युवाओं को सरकारी नौकरी देने के वादे के साथ लड़ा था। तेजस्वी ने नहीं कहा हो कि वे सरकार में आएंगे तो कैबिनेट की पहली बैठक में पहली कलम से 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे।
तेजस्वी ने कहा कि भाजपा को डर खाए जा रहा है बिहार के युवाओं को लाखों नौकरी देने जा रहे हैं, वो पूरा होते ही बाकी राज्यों में भी ऐसा मांग उठने लगेगी। तब भाजपा क्या करेगी! बीजेपी को मदद कर सके ? खूंखार गुंडों, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों की पार्टी भाजपा के नेताओं पर कोई छापा नहीं। तेजस्वी की पार्टी राजद बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनी। अब जब तेजस्वी सीबीआई से घिरे हैं तो उन्होंने एक बार फिर से युवाओं को रोजगार के मुद्दा को पॉलिटिकल हथियार की तरह इस्तेमाल किया है।