अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषदने तीन अन्य खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की मंजूरी (approves )दी
मेलबर्न. श्रीलंका के तेज गेंदबाज कासुन रजिता को टी20 वर्ल्ड कप के लिये टीम में चोटिल दुशमंता चामिरा की जगह शामिल किया गया. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने तीन अन्य खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की मंजूरी (approves ) दी है. टूर्नामेंट की तकनीकी समिति ने कुल 4 खिलाड़ियों को बदलने की मंजूरी दी है.
रजिता तेज गेंदबाज चामिरा की जगह लेंगे, वह बाएं पैर की पिंडली की मांसपेशियों में चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गये हैं. रजिता इस समय श्रीलंका में हैं और जितना जल्दी हो सके, वह आस्ट्रेलिया के लिये रवाना होंगे. श्रीलंका के धनुष्का गुणतिलक को बायें पैर की मांसपेशियों में खिंचाव है, जिससे उनकी जगह टीम के रिजर्व खिलाड़ी एशेन बंडारा लेंगे.
यूएई और इंग्लैंड रीज टॉप्ली भी चोंट से रिप्लेस
संयुक्त अरब अमीरात टीम में रिजर्व फहद नवाज चोटिल जवार फरीद की जगह लेंगे. जवार के बायें पैर में फ्रेक्चर हो गया है. इंग्लैंड के टाइमल मिल्स को रीस टॉप्ली की जगह शामिल किया गया है, जिनका बायां टखना चोटिल हो गया है और टॉप्ली आस्ट्रेलिया में ही हैं.
टीम में किसी भी खिलाड़ी को बदलने के लिये टूर्नामेंट की तकनीकी समिति की मंजूरी चाहिए होती है, उसके बाद ही आधिकारिक रूप से खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है. किसी खिलाड़ी के प्रतिस्थापन के लिए इवेंट तकनीकी समिति की स्वीकृति की आवश्यकता होती है, इससे पहले कि प्रतिस्थापन खिलाड़ी को आधिकारिक तौर पर टीम में जोड़ा जा सके.