अपराध
आवास व बकरी दिलाने के नाम पर रसूखदार ने ले लिये रुपए। पैसे मांगने पर गाली गलौज कर देता है जान से मारने की धमकी !
बिछवां – थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने थाने में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि एक गांव निवासी एक युवक ने आवास व बकरी दिलाने के नाम पर रुपया ले लिया। जब उसने अपना पैसा वापस मांगा तो वह गाली गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी दी। थाना क्षेत्र के गांव तिसौली निवासी प्रशांत पुत्र क्रपाल सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मुझसे छह माह पूर्व आवास व बकरी दिलाने के लिए गांव मधुपुरी निवासी अनिल कुमार उर्फ गुलाब सिंह पुत्र महाराज सिंह ने 18000 रुपया व 8900 रुपया गूगल पे से ले लिया। जब मैंने अपना पैसा बापस मांगा तो वह गाली गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानवीन शुरू कर दी है।