main slide

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत में किसानों की हुंकार,अन्याय और अत्याचार के खिलाफ जारी रहेगी जंग, दिगंबर चौधरी  !

किरतपुर -: भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत में मंडी समिति में हजारों किसानों ने एकजुट होकर अन्याय और अत्याचार के खिलाफ बिगुल फूंका। पंचायत की अध्यक्षता कर रहे चौधरी दिगंबर सिंह ने स्पष्ट कहा कि यदि जिला प्रशासन किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं करता है, तो 5 मई को जनपद बिजनौर की सभी तहसीलों का घेराव किया जाएगा। पंचायत में बोलते हुए चौधरी दिगंबर सिंह ने कहा, “अगर अधिकारी बातचीत से समाधान चाहते हैं तो हम तैयार हैं, पर यदि अनदेखी जारी रही तो सड़क पर उतर कर आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।” पंचायत की विशेष बात यह रही कि बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं और अपनी भागीदारी दर्ज करवाई।
पंचायत में उठी प्रमुख मांगें व मुद्दे ये रहे  असगरपुर में शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी।

ग्राम प्रधान पति हिमांशु राजपूत के उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा -:

जबलपुर गुदड़, नजीबाबाद में विकास कार्यों में बाधक बने नेताओं को जनता की ताकत से पीछे हटाया जाएगा। कल्हेड़ी-किरतपुर-स्वाहेड़ी मेडिकल कॉलेज की सर्विस रोड का शीघ्र निर्माण कराया जाए। जहरीले पशु आहार की बिक्री पर तुरंत रोक लगाई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। शुगर मिलों, विशेषकर बजाज शुगर मिल, द्वारा किसानों के बकाया भुगतान में हो रही देरी और महंगे कृषि उपकरणों की जबरन बिक्री का विरोध।
पयरिला कीट के हमले से परेशान गन्ना किसानों की मदद के लिए कृषि विभाग तुरंत सक्रिय हो।
शिक्षा क्षेत्र में निजी विद्यालयों की मनमानी फीस पर लगाम लगाने की मांग।तहसीलों में फैले भ्रष्टाचार और प्रमाणपत्र आदि में रिश्वतखोरी पर रोक लगाने की मांग।स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, जिला अस्पतालों और ग्रामीण चिकित्सालयों में डॉक्टरों की भारी कमी, मूलभूत सुविधाओं का अभाव।पंचायत में अधिकारियों की अनुपस्थिति से नाराज़ होकर चौधरी दिगंबर सिंह ने रेलवे ट्रैक जाम करने की चेतावनी दी, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसके बाद नजीबाबाद के तहसीलदार और पुलिस क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों से ज्ञापन प्राप्त किया। किसानों ने स्पष्ट किया कि यदि जल्द ही जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाकर समस्याओं का समाधान नहीं करते हैं, तो 5 मई को जनपद की सभी तहसीलों पर जोरदार प्रदर्शन होगा, और आवश्यकता पड़ी तो जिला कलेक्टरेट व प्रभारी मंत्री का घेराव भी किया जाएगा।
                                 इस मौके पर जिलाध्यक्ष नितिन कुमार सिरोही, अतुल कुमार, नितेंद्र प्रधान, दिगंबर सिंह, अरविंद राजपूत, राकेश प्रधान, सुरेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, सरदार इकबाल सिंह, चौधरी बलराम सिंह, ठाकुर गजेंद्र सिंह, सुखजिंदर सिंह गोल्डी, सैंपल सिंह, उत्तम कुमार, प्रशांत कुमार (जिला अध्यक्ष), सरदार दर्शन सिंह फौजी, रविंद्र राठी, दुष्यंत कुमार राणा, अजय कुमार, तेजवीर सिंह, अंकित कुमार,नवल, ब्रजेश, मुकुल जी, यशवंत जी,उदयवीर सिंह, महबूब प्रधान, मोहम्मद अजमाईनप्रधान,सतपाल सिंह, मनोज राजपूत, नंदिनी राजपूत,हितेष, विनोद चौहान,भोपाल सिंह राठी सहित सैकड़ों पदाधिकारी व किसान उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button