गंगा-यमुना में बढ़ रहा पानी लगातार बढ़increasing water रही संगम नगरी की परेशानियां

पानी का स्तर बढ़ने से कई परिवार अपने घरों और सामान को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं. संगम क्षेत्र में सड़कों के डूब increasing water जाने के कारण अब नावें चल रही हैं. दारागंज इलाके में संगम से नाग वासुकी होकर बक्शी बांध की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह से जलमग्न है. इस सड़क पर जहां पहले मोटर गाड़ियां फर्राटा भरती थीं. वहीं, अब नावें चल रही हैं. इस सड़क के किनारे स्थित दशाश्वमेध घाट पुलिस चौकी भी पानी में डूब गई है.
बाढ़ के कारण इलाके में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बाढ़ की चुनौती से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने भी व्यापक तौर पर तैयारी की है. जिला प्रशासन ने 12 बाढ़ राहत शिविर बनाए हैं.
इसके साथ ही बाढ़ ग्रस्त इलाकों में 20 नावें और 45 मोटर बोट लगाई गई हैं. इसके साथ ही बाढ़ से निपटने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी बुला ली गई हैं.
इसके साथ ही संगम क्षेत्र में जेल पुलिस की भी तैनाती की गई है. सिंचाई विभाग के बाढ़ कंट्रोल से 24 घंटे नदियों के जलस्तर की मॉनिटरिंग की जा रही है.