उत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीयवाराणसी

मानवता को झकझोर देने वाली घटना : मृत बेटे का शव कंधे पर लेकर मीलों ले जाने का मामला, जाने पूरी खबर

वाराणसी। मानवता को झकझोर देने वाली घटना : मृत बेटे का शव कंधे पर लेकर मीलों ले जाने का मामला, जाने पूरी खबर… यूपी के प्रयागराज जिले में मानवता को झकझोर देने वाली घटना के तीन दिन बाद बड़ी कार्रवाई हुई है। करंट की चपेट में आने से मृत बेटे का शव कंधे पर लेकर मीलों सफर करने के मामले में बिजली विभाग के पांच अधिकारियों पर गाज गिरी है। प्रकरण से संबंधित पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। मुख्य अभियंता समेत दो अधिकारियों को चार्जशीट दिया गया है।

मानवता को झकझोर देने वाली घटना : बेटे का शव कंधे पर ले जाने का मामला

तो वहीं मामले में कुशल श्रमिक रामजियावान को हटा दिया गया है। मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा भी की गई है। सभी पर संवादहीनता और लापरवाही का आरोप है। बताया जा रहा है कि लापरवाही के मामले में पहली बार किसी मुख्य अभियंता को चार्जशीट दिया गया है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक विद्याभूषण की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा है। अभी कई और अधिकारियों पर संबंधित प्रकरण में गाज गिर सकती है।

मानवता को झकझोर देने वाली घटना: बिजली विभाग के तीन अधिकारी सस्पेंड

मुख्य अभियंता विनोद कुमार गंगवार, अधीक्षण अभियंता प्रशांत सिंह को चार्जशीट दी गई है। अवर अभियंता आशीष, एसडीओ अमित गुप्ता, अधिशासी अभियंता अभिषेक कुमार को निलंबित कर दिया गया है। कुशल श्रमिक रामजियावान को हटा दिया गया है। प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के रामपुर उपरहार गांव निवासी मजदूर बजरंगी यादव का 10 वर्षीय पुत्र शुभम की बीते सोमवार को करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।

मूवमेंट पर नेवी की कड़ी नजर : चीन का जासूसी स्पाई शिप हंबनटोटा पोर्ट के करीब, जाने क्या खतरा

खेलने के दौरान बिजली के खंभे में लगे स्टे तार को छूने से वह करंट की चपेट में आ गया था। अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव घर ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली। कहीं और से भी कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद बजरंगी और उसकी पत्नी सविता बेटे का शव कंधे पर रख 20 किमी से अधिक दूरी पैदल तय कर अपने गांव तक गए। शव घर लाकर लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ हंगामा किया। इस मामले में बिजली विभाग के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी गई।

मानवता को झकझोर देने वाली घटना: मुख्य अभियंता समेत दो को चार्जशीट

इसी बीच कंधे पर बेटे का शव ले जाने का वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। शुक्रवार को प्रकरण की जांच के बीच बिजली विभाग के चार अधिकारियों पर गाज गिर गई। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की ओर से मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा भी की गई है। मुआवजे की राशि। ईआरपी के जरिए भेजी जाएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button