ससुरालियों ने महिला को गाली गलौज करते हुए की मारपीट। पीड़िता ने ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट कराई दर्ज !
बिछवां – थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला को उसके पति, सास व ससुर ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानवींन शुरु कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव जसवंतपुर निवासी पूनम पत्नी राजकिशोर ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि मेरी सास सुशीला पत्नी सुरेन्द्र सिंह व पति राजकिशोर पुत्र सुरेन्द्र सिंह आये दिन मेरे साथ गाली गलौज व मारपीट करते हैं। कुछ दिन पहले मुझे घर से भी निकाल दिया था तो मैं अपने मायके चली गई थी।
मेरे पति वीते दो दिन पहले मुझे वापस अपने घर ले आये और मेरे साथ गाली गलौज करने लगे जब मैंने गाली गलौज का बिरोध किया तो उक्त लोगों ने मेरे साथ गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानवींन शुरु कर दी है।