प्रदर्शनी लगाकर समझाया जाए गायों का महत्व
सरदार शहर । गाय (Importance) केवल भारत में ही पूजनीय है, लेकिन विश्व के 30 देश ऐसे हैं, जिनकी करेंसी पर गाय की (Importance) फोटो है। 40 देश ऐसे हैं, जिन्होंने गायों पर डाक टिकट जारी किया है। 1995 में रवि ने 15 साल की उम्र में दूध बेचने वाले के घर से 4 महीने की एक बछड़ी लाकर पाली थी, जिसका नाम धोरी रखा। उससे दो गायों ने जन्म दिया। उसी से उनके पास आज 62 गायें हैं।
ये सभी करेंसी और डाक टिकट भी रवि के पास हैं। इस तरह की और माचिस डिब्बियां जुटाने लगे। उनकी यह शुरुआत शौक बन चुकी थी। कई बार इन वस्तुओं को संग्रह में शामिल करने के लिए पैसे तक खर्च करने पड़ते हैं। कई वस्तुएं ऐसी हैं जो लोग उनसे लेना चाहते हैं, लेकिन रवि किसी को ये नहीं देते हैं। गाय की जन्मतिथि से लेकर मृत्यु तक की तारीख एक रजिस्टर में लिखते हैं। इसके साथ ही उसके वंश का पूरा ब्योरा लिखा गया है। उनके पास जो भी गाय आई, उसका पूरा ब्योरा ये लिखते हैं।