main slideराजनीति

सीएमओ तक पहुंच रही सोना घोटाले की गर्मी – जे पी नड्डा

कोट्टायम- भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा  ने रविवार को केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा  सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन  का कार्यालय ‘भ्रष्टाचार के दायरे से बाहर नहीं’ है ‘सोना घोटाले की गर्मी’ वहां भी पहुंच गई है।

कर्ज के जाल में फंस जाएगा केरल

नड्डा ने एलडीएफ सरकार पर ऐसी स्थिति पैदा करने का आरोप लगाया, जहां राज्य ‘कर्ज के जाल में फंस जाएगा’ और कहा कि उसका कर्ज लगभग दोगुना हो गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की एक बैठक में यह भी कहा कि केरल में नशीली दवाओं का खतरा और अराजकता बढ़ रही है। उन्होंने कहा, ‘मौजूदा सरकार, एलडीएफ सरकार, माकपा सरकार ऐसी स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रही है, जहां सरकार कर्ज के जाल में फंस जाए और कर्ज लगभग दोगुना हो जाए।’

‘सीएम कार्यालय भी भ्रष्टाचार की चपेट में’

नड्डा ने कहा, ‘अगर मैं भ्रष्टाचार की बात करूं तो सीएम कार्यालय भी भ्रष्टाचार के दायरे से बाहर नहीं है। यह भ्रष्टाचार के दायरे में है। अगर मैं सोने के घोटाले की बात करूं तो गर्मी सीएमओ तक भी पहुंच गई है। ड्रग का खतरा बढ़ रहा है और इतना ही नहीं आप देखेंगे कि वहां अराजकता भी है ‘

‘लोकतंत्र में हिस्सा के लिए कोई जगह नहीं’

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने यह भी बताया कि केरल में कई पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है या उन्हें घायल कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। केवल तर्क और चर्चा के लिए जगह है। लेकिन हम देखते हैं कि शारीरिक हमले, हिंसा, वह भी राज्य प्रायोजित हिंसा चलती रहती है।’

‘भाजपा का करें समर्थन’ – नड्डा ने कहा कि अगर केरल के लोग चाहते हैं कि राज्य का विकास हो, बुनियादी ढांचा हो, भ्रष्टाचार मुक्त हो और जनता सशक्त हो, तो उन्हें भाजपा की नीतियों और कार्यक्रमों का ‘समर्थन’ करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘भाजपा का समर्थन करना ही एकमात्र तरीका है।’

‘केंद्र सरकार की योजनाओं से करोड़ों परिवार लाभान्वित’

कार्यक्रम में उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, पीएम गरीब कल्याण योजना और पीएम किसान योजना जैसी विभिन्न योजनाएं और कल्याणकारी उपाय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए हैं और इससे देश भर के करोड़ों परिवार लाभान्वित हुए हैं।

बेटे के बच्चे की मां बनने जा रही है महिला (Woman)!

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button