कार न देने पर दहेज के लालचियों ने विवाहिता को घर से निकाला , पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू की !
मैनपुरी – किशनी ईशू गुप्ता पुत्री पुरूषोत्तम लाल गुप्ता निवासी मोहल्ला कटरा कुसमरा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी शादी शिव प्रेमप्रकाश पुत्र रामदास निवासी मो0 मातन मुहाल,कस्बा लखना वकेवर जिला इटावा के साथ 31 मई 202 को हुआ था। उनके कोई भाई नहीं है सिर्फ विधवा मां है। इसके बाद भी उनकी मांग ने दस लाख खर्च कर उनकी शादी की थी। पर ससुराल के लोग कार की मांग पर अडे रहे। अब उनके पति की मांग है कि मां के नाम मकान और दुकान उनके नाम करा दूं। येसा न करने पर उनका पति उनके साथ निजी सम्बन्धों में क्रूरता दिखाता है। मारपीट कर उत्पीडन करता तथा उनको भरपेट भेजन भी नहीं दिया जाता है। पति की मांग पूरी न करपाने पर पति घरसे निकालकर दूसरी शादी करने की धमकी देता है।
आरोप यह भी है कि 18 अक्टूवर को ससुराल पक्ष के लोगों ने उनके सारे कपडे जेवर छींन लिये और उनको घर से निकाल दिया। वह मायके में आगई। 25 दिसम्बर 2022 को उनके पति,ननद,ननदोई,सास तथा ससुर उसके मायके आये और समझौता कर उसे अपने साथ लेगये। पर पति का व्यवहार और भी क्रूर होगया। 31 मई 2023 को पति ने उनको मारपीट कर घायल कर दिया और घर से निकाल दिया। पीडिता की तहरीर पर पुलिस ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू करदी है।