main slideउत्तर प्रदेशकन्नौजबडी खबरेंराज्य

दबंगो ने ग्रामीण को गाली गलौच कर बुरी तरह पीटा

कुरावली 28 दिसम्बर 2022 बुधवार के दिन ग्राम काला खेत निवासी ने कुछ दिन पहले हुए विवाद की तहरीर कुरावली पुलिस को दी। पीड़ित ने उसके साथ हुए बेवजह मारपीट की शिकायत करते हुए थाना प्रभारी से कार्यवाही की मांग करी है। तो वही कुरावली पुलिस ने भी जाच कर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

दबंगो ने ग्रामीण को गाली गलौच कर बुरी तरह पीटा
दरहसल आपको बताते चले कि मामला 14/12/2022 के दिन हुई मारपीट का है। कुछ दबंगो द्वारा एक ग्रामीण को गाली गलौच कर मारपीट का है, जिसकी तहरीर थाना कुरावली पुलिस को प्रार्थी बचन सिंह पुत्र रामधार निवासी काला खेत, कुरावलीदेने पहुचा। बचन सिंह पुत्र रामधार निवासी काला खेत, कुरावली, मैनपुरी ने कुरावली थाने में तहरीर देते हुए बताया कि जब खेतो पे जा रहा था तो रवीश कुमार पुत्र राम सेवक, गीतम सिंह पुत्र काली चरण, आकाश व रविन्द्र उर्फ (बंटी) पुत्रगण गीतम सिंह प्रार्थी के साथ गाली गलौच करने लगे, जिसका विरोध करने पर पीड़ित की लाठी डंडो ने मार पीट कर दी। जिससे पीड़ित चिल्लाने लगा, चीख पुकार की आवाज़ सुन ग्रामीण इखट्टा होने लगे । भीड़ को इखट्टा होता देख दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग खड़े हुए। पीड़ित की तहरीर प्राप्त कर थाना प्रभारी ने जाच कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button