अपराध

गरीब किसान को पीटकर दबंगों ने किया लहूलुहान !

विचार सूचक – फतेहपुर -( राजू गोस्वामी ) – जाफर गंज थाना क्षेत्र के घटमा खेड़ा मजरे सिजौली में जीन पाइप काटने का दंपति पर आरोप लगाते हुए गाली गलौज व अप शब्दों का प्रयोग करने पर दो पक्षों में हुई मारपीट से वृद्ध घायल जानकारी के अनुसार अशोक सिंह ट्यूबवेल से अपने खेत तक पलेवा करने के लिए जीन पाइप डालकर पानी लगाए हुए था और उनकी जीन पाइप के पास से गुजर कर उसी रास्ते राम विशाल प्रजापति व उसकी पत्नी और उसका बेटा आज सुबह गेहूं काटने के लिए अपने खेतों पर जा रहे थे उसी समय अशोक सिंह ने जीन फाड़ने का आरोप लगाया और गाली गलौज करने लगा दंपति के विरोध करने पर उसने विकास सिंह व गौरव पुत्र संतोष सिंह को बुला लिया और वाद विवाद करते हुए मारपीट शुरू कर दी जिससे कि राम विशाल को गंभीर चोट आई और पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर अपनी आपबीती सुनाई पुलिस ने मेडिकल परीक्षण हेतु घायल को सीएचसी बिंदकी भेजा है

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button