उत्तर प्रदेश
खेत में मवेसी घुसाने से रोका तो दबंगों ने की मारपीट !
मैनपुरी – किशनी अंकित पुत्र मोहनलाल निवासी कुम्हौल ने शिकायत की है कि बुधवार को वह अवपने खेत में खडी मूंग तथा ढैंचा की फसल की रखवाली कर रहे थे। तभी उनकी फसल में कई भैंसे तथा बकरियां घुस गई। जब उन्होंने रोका ओर कहासुनी की तो गांव के राजन पुत्र जहान यादव,जहान पुत्र महाराज सिंह ने उनके साथ गालीगलौज और मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।