अपराध
गाली गलौज करने का विरोध करने पर दबंगों ने दंपत्ति को पीटा !
क़ुरावली – मंगलवार की शाम क्षेत्र के ग्राम रीछपुरा डेरा बंजारा निवासी महिला अफसाना पत्नी उस्मान ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया शाम को वह डेरा बंजारा के सामने गल्ले की दुकान पर अनाज बेचने गई थी। तभी दुकानदार अफसाना के साथ गाली गलौज करने लगा। उसी समय अफसाना के पति ने विरोध किया और दुकानदार ने पल्लेदारों के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी देते हुए उस्मान तथा अफसाना की लाठी-डंडों तथा बेल्टों से मारपीट कर दी। जिससे उस्मान घायल हो गया। पुलिस ने घायल उस्मान का मेडिकल कराते हुए मामले की छानबीन करना शुरू कर दिया।