main slideउत्तर प्रदेश
बिना भ्रष्टाचार समाप्त किए नहीं आ सकते हैं जनता के अच्छे !
दिनप्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के खंडीय लेखाधिकारी के भ्रष्टाचार के खिलाफ बुंदेलखंड इंसाफ सेना का अनिश्चितकालीन अनशन आज 53वें दिन भी रहा जारी, जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए एस नोमानी ने कहा कि बिना भ्रष्टाचार खत्म किए,नहीं आ सकते हैं जनता के अच्छे दिन, क्योंकि देश के माननीय प्रधानमंत्री जी एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी सरकारी दफ्तरों के कामकाज में लगातार सुधार करने के प्रयास करती रही हैं,
सरकारी दफ्तरों में व्याप्त भ्रष्टाचार समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है,और सरकार अच्छे दिन लाने का लगातार प्रचार-प्रसार भी कर रही है,पर किया बिना भ्रष्टाचार समाप्त किए जनता के अच्छे दिन आ सकते हैं, आज भी जनता से सीधे जुड़े विभागों में बिना चढ़ावा चढ़ाए काम करा लेना टेढ़ी खीर है, सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद भ्रष्टाचार समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है, जिसे समाप्त करना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है! इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल वर्मा, अनशनकारी राम सजीवन, संतराम, मुकेश कुमार, नरेश प्रजापति, देवनारायण, सुनील सिंह, राजेश कुमार पटेल, सीताराम आदि लोग मौजूद रहें!