मनोरंजन

इस शहर की लड़की छोटे पर्दे पर मचा रही धूम!  (छोटे पर्दे )

नैंसी रॉय : बिहार के पूर्णिया की बेटी नैंसी रॉय इन दिनों छोटे पर्दे  (छोटे पर्दे ) पर धमाल मचा रही है. कभी टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में साइड रोल करने वाली यह लड़की अब मन सुंदर में लीड रोल निभा रही है.

पूर्णिया की बेटी इन दिनों छोटे पर्दे पर धमाल मचा रही है. दरअसल ये रिश्ता क्या कहलाता है… जैसे सुपर हिट सीरियल में साइड रोल करने वाली नैंसी रॉय अब लीड रोल कर रही हैं.

नैंसी रॉय अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत दंगल चैनल पर प्रसारित ‘मन सुंदर’ सीरियल में लीड रोल निभा रही हैं. दरअसल सुशांत सिंह राजपूत के शहर की लड़की छोटे पर्दे पर धूम मचा रही है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत भी पूर्णियां के रहने वाले थे.

नैंसी रॉय ने दिल्ली में आयोजित मिस्टर, मिसेज एवं मिस इंडिया प्रतियोगिता-2021 में डेलीवुड मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद नैंसी ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. वह मुंबई में रह कर टीवी सीरियलों में छोटे छोटे रोल करने लगीं.

छोटे छोटे रोल में दमदार एक्टिंग के बाद उनको टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कंट्रोल रूम सीरियल में साइड रोल निभाने का मौका मिला. इन सीरियलों में नैंसी ने अपनी एक्टिंग की बदौलत धमाल मचा दिया. ये रिश्ता क्या कहलाता है और कंट्रोल रूम सीरियल में दमदार एक्टिंग की बदौलत नैंसी रॉय को मन सुंदर सीरियल में लीड रोल करने का मौका मिला है.

नैंसी बिहार के पूर्णिया शहर के फोरस्टार सुभाषनगर के निवासी गणेश रॉय और प्रीति रॉय की पुत्री हैं. नये सीरियल में नैंसी के काम को देखकर परिजन खुश हैं. उनके माता-पिता ने कहा कि बेटी छोटे शहर से निकल कर बड़ा धमाल कर रही है. अभी उसको और मंजिल तय करनी है.

नैंसी ने बताया कि उनके लिए मन सुंदर सीरियल में लीड रोल मिलना बहुत बड़ी उपलब्धि है. पूर्णिया जैसे छोटे शहर से वह मुंबई आई थी.
नैंसी रॉय के मुताबिक, मन सुंदर सीरियल दो बहन की कहानी पर आधारित है. इसमें एक बहन गोरी है, तो दूसरी सांवली है. उन्‍होंने बताया कि सांवले का रोल उन्हें करने मिला है. नैंसी ने बताया कि एक सांवले लड़की को किस तरह समाज, स्कूल-कॉलेज में ताना मिलता है और उस लड़की पर क्या बीतती है, यही कहानी मन सुंदर सीरियल में दिखाई गई है.
पूर्णिया से 10वीं और भागलपुर से 12वीं की पढ़ाई पूरी करने वाली नैंसी का सपना बॉलीवुड में एंट्री करने का है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button