आशनाई के चक्कर में कटवा बैठे गुप्तांग !
बिहार के औरंगाबाद ग्रामीण के रहने वाले नीतीश कुमार अब जीवन भर किसी को अपनी मर्दानगी का सबूत नहीं दे पाएंगे…उनकी गलती मात्र इतनी थी के वे अपनी प्रेमिका के निमंत्रण पर उस के बताये हुए स्थान पे मिलने चले गये..लड़की अपने जीजा के घर थी..देर रात नीतीश पिछले दरवाजे से घर में घुस गये.. प्रेमिका से भेंट की.. इसी दौरान घर में आने कीं आहट लड़की के जीजा को लग गयी… घर के दूसरे लोगों के साथ उस कमरे का दरवाज़ा खुलवाया गया जहां नितीश बाबू अपनी प्रेमिका सँग मौजूद थे…
रंगे हाथों पकड़े गये नीतीश का हाथ पैर बांध के पहले उनका जूते चप्पल लाठी डंण्डो से स्वागत किया गया..फिर तय हुआ के शरीर का वो अंग काट के अलग कर दिया जाये जिस ने उसे यहाँ तक आने के लिये उकसाया..इसी बीच कोई घास काटने वाली हसिया ले आया और कनेक्शन काट दिया…बाद में लड़की ने घरवालों के दबाव में ये कह कर FIR करवा दी के रेप करने के इरादे से घर में घुसा था। इसपे नीतीश ने भी क्रॉस FIR कराई है।