उत्तर प्रदेश

जन-सामान्य को कूलर, जलपात्रों की साप्ताहिक रूप से सफाई करने के लिए प्रेरित किया जाये- जिलाधिकारी

मैनपुरी -( रामजी लाल गोस्वामी) – जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी माह जुलाई को डेंगू-रोधी माह के रूप में मनाया जा रहा है, इस हेतु जन-सामान्य में डेंगू रोग के सम्बन्ध में जागरुकता पैदा करने तथा डेंगू कार्य योजना – 2023 के अनुसार बचाव एवं नियंत्रण कार्य संचालित हैं साथ ही जन-सामान्य को निःशुल्क प्रदान की जाने वाली सुविधाओं बारे में भी जानकारी प्रदान की जा रही है डेंगू रोग के बचाव एवं नियंत्रण हेतु कार्य योजना के अनुसार संचालित गतिविधियों को प्राथमिकता के आधार पर गतिशीलता प्रदान करते हुए मल्टी सेक्ट्रोरल, मल्टी डिस्पीलनरी सहभागिता नगर एवं ग्रामीण विकास विभाग के साथ नगर विकास, कृषि एवं सिंचाई, शिक्षा, पंचायती राज, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर विकास आदि विभागों के माध्यम से वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही संचालित है, विभिन्न विभागों के सहयोग से सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही संचालित है।

उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि जनपद के समस्त विद्यालयों में 01-01 शिक्षक को चयनित कर डेंगू रोग से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से प्रशिक्षित करायें, प्रशिक्षित शिक्षक प्रतिदिन छात्र-छात्राओं को वेक्टर जनित बीमारियों से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दें, बच्चों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश घर-घर पहुंचे। श्री सिंह ने कहा कि डेंगू से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में जन-सामान्य को जागरूक करने के लिए शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक जन-जागरूकता अभियान संचालित किए जाएँ, जन-सामान्य को सप्ताह में 01 दिन कूलर आदि से जल निकालने, जल निकालकर सुखाने के पश्चात पुनः प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जाये, निर्माणाधीन स्थलों पर विशेष निगरानी कर मच्छरों के घनत्व को कम करने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाए “हर रविवार मच्छर पर वार अभियान को जन सामान्य द्वारा व्यवहारित करने हेतु समस्त प्रयास सुनिश्चित किए जाए.

डेंगू मरीजों के लिए प्रत्येक जिला चिकित्सालय में 10. प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 05-05 बेड की व्यवस्था कर उन्हें डेंगू पीड़ित मरीजों के लिए आरक्षित किया जाए. आशा. ए.एन. एम. आंगनबाडी कार्यकत्री द्वारा घर-घर जाकर मच्छर के प्रजनन स्थलों यथा जल पात्रों को खाली कराने कूलर, पानी के टैंक, गमले पशु पक्षियों के पीने के पात्रों की नियमित रूप से सफाई करने, अनुपयोगी सामग्री यथा नारियल के खोल, प्लास्टिक की बोतल, अन्य सामग्री को नष्ट करने हेतु संबंधित परिवार को प्रेरित किया जाए घर-घर भ्रमण के दौरान बुखार से पीड़ित व्यक्तियों को चिन्हित कर सूची तैयार की जाए. इस दौरान खांसी, कुपोषण से ग्रसित बच्चों की भी सूची तैयार कर संबंधित स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध कराई जाए, संबंधित प्र. चिकित्साधिकारी चिन्हित मरीजों को तत्काल बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में दबाएं, जांच की सुविधा उपलब्ध रहे, चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी समय से स्वास्थ्य केंद्रों पर उपस्थित रहकर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर निकाय जिला पंचायत राज अधिकारी को आदेशित करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक विशेष सफाई अभियान नियमित रूप से संचालित हो, प्रतिदिन एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाए, जल भराव वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाए, जल निकासी के उचित प्रबंध किए जाएं, पशुपालकों को पशु बाड़ों में सफाई रखने हेतु जागरूक किया जाए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button