उत्तर प्रदेश

ताबड़तोड़ लूट को अंजाम देने वाले गैंग गिरफ्तार

बरेली ।  बरेली (result) में ताबड़तोड़ लूट को अंजाम (result)  देने वाले गैंग को पुलिस और एसओजी ने धर दबोचा है। पुलिस ने गैँग के तीन बदमाशों को पकड़ा और उनके पास से लूटी गई नकदी समेत लाखों के जेवर बरामद कर लिए है।

फिलहाल पुलिस उनके गैंग के अन्य बदमाशों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है।बरेली में ताबड़तोड़ लूट को अंजाम देने वाले गैंग को पुलिस और एसओजी ने किया गिरफ्तार।

लूटे गए रुपये व जेवर भी किए बरामद। पुलिस की माने तो आरोपित फिर से बरेली में वारदात को अंजाम देने आए थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गैंग को धर दबोचा।

पकड़़े गए बदमाशों ने अपना नाम फईम पुत्र सलीम निवासी मुहल्ला सिरौली कला वार्ड नंबर 18 किच्छा थाना पुलभट्टा जनपद ऊधम सिंह नगर, मुहम्मद रफीक पुत्र शफी अहमद निवासी सिरौली कला वार्ड नंबर 4 किच्छा थाना पुलभट्टा जपद ऊधम सिंह नगर, बग्गा सिंह पुत्र जुगेन्द्र सिंह निवासी मुहल्ला सिरौली कला बंगाली कॉलोनी वार्ड नंबर 17 किच्छा थाना पुलभट्टा जनपद ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड बताया।

सभी लुटेरे वारदात करने के बाद उत्तराखंड भाग जाया करते थे।फिलहाल पुलिस गैंग के चौथे बदमाश इमरान उर्फ मुखिया पुत्र सुल्तान निवासी ग्राम दरऊ थाना किच्छा जिला उद्यमसिंह नगर उत्तराखण्ड की तलाश की जा रही है।

एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि पकड़े गए बदमाश फईम के खिलाफ 7 मुकदमे, रफीक के खिलाफ 4, बग्गा सिंह के खिलाफ 4 मुकदमे दर्ज है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button