अपराध

ठगी करने बाले गैंग का नहीं हुआ खुलासा

मैनपुरी-  (ब्यूरो रिपोर्ट) –  कुरावली नगर क्षेत्र में टप्पा बाजी करके लोगों को गुमराह कर उनसे ठगी करने का मामला नगर में थामे नहीं थम रहा है l लगभग दो हफ्तों के अंदर नगर में ठगी की जाने बाले गैंग के द्वारा तीन घटनाओं को अंजाम देने के पश्चात बीते दिवस चौथी घटना को अंजाम देकर एक महिला से कानों के कुंडल उतरवाकर दो लोगों द्वारा ठगी कर ली गई l सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मु आईना कर ठगी करने वालों की तलाश जारी कर दी है ठगी के गैंग द्वारा ठगी गई महिला मुन्नी देवी पत्नी प्रताप सिंह निवासी लाखन मउ थाना बरनाहल ने थाने पर सूचना दर्ज कराई है lकि वह अपने गांव से जनपद एटा के थाना मलावन क्षेत्र में अपने मायके जा रही थी तभी रास्ते में थाना कुरावली के घिरोर रोड चौराहे पर सवारी का इंतजार करते समय उसे दो लोग मिले l उन लोगों ने महिला से कहा आपको हम सोने की मोहर देते हैं और तुम अपने कान के कुंडल इसके बदले में मुझे दे दो |

उस महिला ने उनकी बातों में आकर अपने कान के कुंडल उन दो लोगों को दे दिए तब उन्होंने एक रुमाल में बांधकर सोने की मोहर भी दे दी महिला ने विश्वास में आकर रुमाल अपने पास रख लिया l और महिला को विश्वास दिलाते हुए उन लोगों ने उसे टेंपो में भी बैठादिया जब महिला ने रुमाल खोलकर देखा तो उसमें पत्थर के टुकड़े बंधे थे l तब महिला रोती चिल्लाती हुई थाने पहुंची थाना पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर जांच की और उन लोगों को भी ढूंढा लेकिन उनका कोई पता नहीं चला l अब थाना पुलिस ठगी करने वाले गैंग की तलाश करने में लग गई है क्योंकि उक्त घटनाओं से नगर क्षेत्र की जनता मेंभयव्याप्त हो गया है l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button