उत्तर प्रदेश
वन विभाग की टीम के द्वारा घर के अंदर से उल्लू को पकड़ कर जंगल में छोड़ा गया
सीतापुर तहसील महमूदाबाद क्षेत्र के ब्लाक पहला अंतर्गत ग्राम पंचायत शमशाबाद के अलायपुर गांव में स्वर्गीय मायाराम वर्मा के घर 2 दिन पहले कहीं से जंगली उल्लू आ गया था। जिसे बंदरों के झुंड ने अपना निवाला बनाना चाहते थे। मगर घर के सदस्यों के द्वारा उस जंगली उल्लू को पकड़ कर घर के कमरे में बंद कर दिया गया था। इसके बाद उस उल्लू की जानकारी वन विभाग महमूदाबाद को दी गई जानकारी पाते ही वन विभाग के दरोगा अरविंद यादव तथा वनकर्मी अरविंद यादव मौके पर पहुंचकर उस उल्लू को घर के अंदर से पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।