विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी

वाशिंगटन । भारतीय मूल (foreign Ministry) के वेदांत पटेल ने मंगलवार को वॉशिंगटन में अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉफ्रेंस को (foreign Ministry) संबोधित किया। वह ऐसे करने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी हैं। वेदांत अमेरिका स्टेट डिपार्टमेन्ट के डिप्टी स्पोक्सपर्सन है। उन्होंने कहा, “मैं अक्सर वेदांत से मजाक में कहती हूं की तुम्हें आसान काम देते हैं, लेकिन ऐसा है नहीं, वह हर काम को आसान बना देते हैं।” जेन ने बताया कि पटेल बहुत अच्छे लेखक भी हैं।
उन्होंने अमेरिका की विदेश नीति मीडिया के सामने रखी। ब्रीफिंग में पटेल ने लिज ट्रस को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी। साथ में यूक्रेन-रूस युद्ध के बारे में बातचीत की। आगे गवर्नमेंट से जुड़ी फील्ड में करियर अच्छा रहेगा। इससे पहले वह राष्ट्रपति बाइडेन के ऑफिस में बतौर असिस्टेंट प्रेस सेक्रेटरी काम करते थे। 33 साल के वेदांत पटेल गुजरात में जन्मे हैं लेकिन वह कैलिफोर्निया में ही पले बड़े हैं।
उन्होंने अपना ग्रेजुएशन कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से किया है।व्हाइट हाउस के सीनियर एसोसिएट कम्युनिकेशन्स डायरेक्टर मैट हिल ने पटेल को ट्विटर पर बधाई दी। उन्होंने कहा, “अमेरिका को दुनिया के सामने रिप्रजेंट करना बड़ी बात है और पटेल ने पोडियम पर प्रभावशाली ढंग से अपनी बात रखी।
आमतौर पर विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉफ्रेंस, डिपार्टमेंट के स्पोक्सपर्सन नेड प्रिंस संबोधित करते हैं लेकिन इस समय वे छुट्टी पर हैं। इस वजह से पटेल ने प्रेस कॉफ्रेंस लीड की। वाइट हाउस की पूर्व डिप्टी कम्युनिकेशन्स डायरेक्टर पिली तोबार ने कहा, “पोडियम पर वेदांत पटेल को देखकर अच्छा लगा।” ट्विटर पर उन्होंने वेदांत को बधाई दी।