उत्तर प्रदेशलखनऊ

खाना बनाते हुए रेगुलेटर लीक होने से लगी आग !

लखनऊ –  पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के एल्डिको रायबरेली रोड,आश्रय कालोनी की घटना।लखनऊ 24 जून (आरएनएस)। खाना बनाते हुए रेगुलेटर लीक होने से लगी आग,आग पर काबू पाया गया,कोई हताहत नहीं। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के एल्डिको रायबरेली रोड,आश्रय कालोनी की घटना। लखनऊ।एल्डिको रायबरेली रोड स्थित आश्रय कालोनी में एक मकान में आग लग गई, सूचना पर पहुंची पीजीआई फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सामान जलकर राख हो गया। कोई हताहत नहीं हुआ।मोहम्मद सईद,पत्नी और एक बेटे के साथ,एल्डिको रायबरेली रोड,आश्रय कालोनी के मकान नंबर ए/638 में किराए पर रहते हैं।और अमीनाबाद में सुरक्षा गार्ड का काम करते हैं।

गुलेटर के पास से गैस लीक होने लगी

घटना शुक्रवार दोपहर बाद करीब साढ़े चार बजे की है। सईद की पत्नी खाना बना रही थी, तभी रेगुलेटर के पास से गैस लीक होने लगी, और सिलेंडर ब्लास्ट हो गया।और देखते देखते कमरे में फैल गई। जुटे लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।मो0 सईद सिक्यरिटी गॉर्ड की नौकरी करते हैं।इनके परिवार में एक बेटा है और पत्नी हैं, बेटा आरिफ अभी पढ़ाई करता है, और पत्नी हसरतून निशा गृहणी है। आरिफ के मुताबिक घर में रखा करीब ?10000 कैश, दो साइकल ,कपड़े और घरेलू सामान जल गया है।

Pension to Agniveers : कहा: अग्निवीर हकदार नहीं तो जनप्रतिनिधियों को क्यों?…

एल्डिको रायबरेली रोड स्थित आश्रय कालोनी में एक मकान में आग लग गई, सूचना पर पहुंची पीजीआई फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सामान जलकर राख हो गया। कोई हताहत नहीं हुआ।मोहम्मद सईद,पत्नी और एक बेटे के साथ,एल्डिको रायबरेली रोड,आश्रय कालोनी के मकान नंबर ए/638 में किराए पर रहते हैं।और अमीनाबाद में सुरक्षा गार्ड का काम करते हैं।घटना शुक्रवार दोपहर बाद करीब साढ़े चार बजे की है। सईद की पत्नी खाना बना रही थी, तभी रेगुलेटर के पास से गैस लीक होने लगी, और सिलेंडर ब्लास्ट हो गया।और देखते देखते कमरे में फैल गई।

जुटे लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।मो0 सईद सिक्यरिटी गॉर्ड की नौकरी करते हैं।इनके परिवार में एक बेटा है और पत्नी हैं, बेटा आरिफ अभी पढ़ाई करता है, और पत्नी हसरतून निशा गृहणी है। आरिफ के मुताबिक घर में रखा करीब ? 10000 कैश, दो साइकल ,कपड़े और घरेलू सामान जल गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button