राम बारात में हुई तकरार फिर हुई मारपीट

मथुरा । देर (Beating) शाम मथुरा में भव्य राम बारात निकली तो सड़कों पर देखने वालों का हुजूम लग गया। इस भीड़ में एक युवक और महिला भी थे। यह लोग भी राम बारात में निकल रही झांकियों को देख रहे थे। महिला और युवक के बीच करीब दस मिनट तक तकरार चलती रही। दोनों ने एक दूसरे के गले बान पकड़ लिए। इसी दौरान युवक ने आपा खोते हुए महिला के थप्पड़ (Beating) मार दिया।
तमाम तरह के आरोप लगाते हुए उसको होटल में चलने का दबाव बनाता है। युवक ने महिला को धमकी दी अगर वह उसके साथ नहीं गई तो उसको बदनाम कर देगा। साथ ही तमाम तरह के अपशब्दों का इस्तेमाल कर महिला जब राम बारात में आई तो युवक उसको होटल में ले चलने का दबाव बनाने लगा। युवक के भागने से पहले कुछ लोगों ने युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले करने की भी कोशिश की लेकिन राम बरात से पुलिस नदारद थी।
जिसके चलते युवक मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। महिला और युवक के बीच हो रही मारपीट को देख स्थानीय लोग भी एकत्रित हो गए। लोगों को जब दोनों के बीच हो रही मारपीट का कारण पता चला तो वह भी युवक के साथ मारपीट करने लगे।महिला ने बताया कि यह युवक उसके पास में ही रहने वाला है और उस पर जिस पर महिला ने युवक को सबक सिखाने के लिए उसकी सरे राह मजामत कर दी।