पूरे फिल्म का केन्द्र है विजय देवकोंडा का फाइट और ड्रामा “लाइगर”
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर का दर्शको को बेसब्री से इंतजार था और आखिरकार वो पल आने ही वाला है कि जब आप विजय को एक्शन अवतार में देखेंग. विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर फुल एक्शन वो रोमांश से भरपूर हैं. फिल्म लाइगर में बॉक्सिंग से जुड़ी कहानी को दिखाया गया. इस फिल्म में विजय देवरकोंडा एक ऐसे शख्स का किरदार निभाते हैं,जिसके अंदर बॉक्सिंग का जूनून हैं. इस फिल्म को मेकर्स हिंदी और तेलुगु के अलावा 5 और भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी में हैं. फिल्म को थियेटर पहुंचने में अभी एक दिन का वक्त बाकी है. मगर इससे पहले ही विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म का फर्स्ट रिव्यू सामने आ चुका है, तो आइए जानते हैं कि आखिर कैसा है
ओवरसीज सेंसर बोर्ड के मेंबर उमैर संधू ने इस फिल्म को सेंसर रूम में देखने के बाद इसका फर्स्ट रिव्यू साझा किया है. इस रिव्यू में उन्होंने इसे सीटीमार फिल्म बताया।.उमैर संधू ने ट्वीट कर लिखा, लाइगर एक सीटीमार मार एंटरटेनर फिल्म है. विजय देवरकोंडा वन मैन आर्मी हैं, उन्होंने पूरा शो ही चुरा लिया. टैरेफिक एक्शन, स्टंट्स और डायरेक्शन. राम्या कृष्णन एक सरप्राइज पैकेज हैं, फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले औसत है.
इस कमाल के रिव्यू के बाद तो जाहिर है कि विजय के फैंस इसे लेकर और उत्साहित होंगे, वहीं ये फिल्म कल पर्दे पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बता दें लाइगर को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है और पुरी जगन्नाथ इसके डायरेक्टर हैं, फिल्म में दुनिया के मशहूर मुक्केबाज माइक टाइसन भी हैं जो इस फिल्म को और भी स्पेशल बनाता है. ये एक पैन इंडिया फिल्म है, इसे हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा और फैंस इसमें विजय को एक्शन करते देखने के लिए बेताब हैं.