main slideप्रमुख ख़बरेंराज्य
गुरु पूर्णिमा का पर्व भव्य तरीके से सम्पन्न हुआ ।

सिगरौली ( मध्य प्रदेश )। शहर के मोरबा शिव मंदिर तथा LIG चौराहा के शिव मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सिंगरौली की महिलाओं द्वारा गुरु पूजन कर भजन, कीर्तन, सुन्दर काण्ड, शिव चर्चा आदि कार्यक्रम बहुत ही सुन्दर और सुचारु रूप से संपन्न किया गया । गुरु पुर्णिमा के अवसर पर महिलाओं की भागीदारी और जागरूकता ने सनातन धर्म में गुरु की महिमा की झलक दिखाई। वरिष्ठ पत्रकार , कवियित्री और समाजसेवी डॉ 0 संजुला सिंह ने इसे समाज के लिए जरूरी बताते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज की कुरीतियां समाप्त होंगी तो वहीं पूनम पाठक ने सनातन धर्म के विस्तार का अवसर बताया।इस कार्यक्रम में शामिल श्रीमति सीमा धर दूबे, पूनम पाठक, मालती त्रिपाठी, किरण सिंह,डॉ0 संजुला सिंह वरिष्ठ पत्रकार, कवियित्री,लेखिका और समाजसेवी,सुमन अग्रवाल, कांता पाठक, रीता सिंह, रेखा अग्निहोत्री, निशा जायसवाल, पुष्पा गुप्ता, संगीता त्रिपाठी, आरती, बिन्दु, लवली सिंह आदि ने मिलकर इस कार्यक्रम को भव्य बनाया ।
इस कार्यकम में सभी महिलाओं ने अपने- अपने गुरुओं से सबकी रक्षा- सुरक्षा की कामना की । सबने अपने- अपने भावों के द्वारा अपने शब्दों के सुमन अपने- अपने गुरुवर के चरणों में समर्पित किए । कार्यक्रम के अंत में सारी महिलाओं ने मंगल आरती का गान कर सबसे अमृत तुल्य प्रसाद वितरण करते हुए एक दूसरे को गुरु पूर्णिमा की बधाइयां दी । इस तरह से कल गुरु पूर्णिमा का पर्व सिंगरौली निवासी महिलाओं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया ।