अपराध

ससुर ने पुत्र वधू को गाली गलौज कर की मारपीट पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट की दर्ज !

बिछवां – थाना क्षेत्र के एक गांव में ससुर ने घरेलू बातों को लेकर हुये बिबाद में गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया । पीड़ित ने आरोपी ससुर के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानवींन शुरु कर दी है ।
थाना क्षेत्र के गांव नगला बिहारी निवासी विनीता पत्नी अखिलेश ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वीते सोमवार की सुवह आठ बजे के लगभग घरेलू विवाद को लेकर मेरे ससुर दयाराम पुत्र मेवाराम गाली गलौज करने लगे जव मैंने गाली गलौज का बिरोध किया तो मुझे गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानवींन शुरु कर दी है ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button