अधेड़ ने विधवा से की शादी, परिजन दे रहे धमकी !
मैनपुरी में विधवा ने गांव के अधेड़ की पत्नी की मौत होने के बाद अधेड़ से शादी रचा ली। कोर्ट मैरिज करने के बाद विधवा का पुत्र और अन्य परिजन उसे परेशान… अधेड़ ने विधवा से की शादी, परिजन , मैनपुरी में विधवा ने गांव के अधेड़ की पत्नी की मौत होने के बाद अधेड़ से शादी रचा ली। कोर्ट मैरिज करने के बाद विधवा का पुत्र और अन्य परिजन उसे परेशान कर रहे हैं। अधेड़ के परिजन भी गांव छोड़ने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित दंपति ने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम बदनपुर निवासी सुनीता ने एसपी से शिकायत की कि उसके पति किशनलाल की सात साल पहले मौत हो गई। गांव के ही दफेदार पुत्र सरनाम सिंह की पत्नी शारदा देवी की मौत होने के बाद एक वर्ष पूर्व उसने दफेदार के साथ कोर्ट मैरिज कर ली। उसके सामने अपनी बेटी की शादी की चिंता थी। अब उसका पुत्र आनंद तथा अन्य लोग परेशान कर रहे हैं। उसके पति दफेदार को मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी उसे और उसके पति को गांव से पलायन करने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।